India Post Office Staff Car Driver Recruitment 2022 | Postal Circle Staff Car Driver Application Form

India Post Office Staff Car Driver Recruitment 2022 :- डाक विभाग, प्रबंधक, मेल मोटर सेवा (एमएमएस), बैंगलोर के अधिकारी ने भारतीय डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड) ग्रुप सी की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। भारतीय डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के कुल 19 पदों के लिए भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। योग्य उम्मीदवार एमएमएस बैंगलोर ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित पते पर भेजकर आवेदन कर सकते हैं। तथा ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

Bangalore Postal Circle Staff Car Driver Recruitment 2022 Notification and Offline Application Form, staff car driver post office @indiapostgdsonline.gov.in

India Post Office Staff Car Driver Vacancy Overview 2022

Recruitment OrganizationDepartment of Posts, Govt of India
Name Of PostStaff Car Driver
Total Vacancies19 Posts
Job LocationAll India
Salary PayRs.19, 900/- (Level-2 in the pay matrix as per 7th CPC)
Form Last Date26 Septmber, 2022
Mode Of Application Form Offline
Official Websiteindiapost.gov.in

Post Name, Vacancies, Qualification Qualifiaction

पद नाम कुल पदयोग्यता
Staff Car Driver19 (UR-07, SC-4, ST-1, OBC-5, EWS-2, ESM-2)दसवीं पास तथा ड्राइविंग लाइसेंस LMV/HMV,
हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने का कम से कम तीन साल का अनुभव।!

Bangalore Postal Circle Staff Car Driver Salary

Staff Car Driver Rs.19, 900/- to 63,200/- (Level-2 in the pay matrix as per 7th CPC)

Bangalore Postal Circle Staff Car Driver Age Limit

आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी, जिसमे अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए ! आरक्षित वर्ग के आवेदकों को उपरी आयु में सरकारी नियमानुसार छुट दी जाएगी !

Application Form Important Date

ऑफलाइन फॉर्म शुरू होने की तिथि 30 August, 2022
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 Septmber, 2022

India Post Office Staff Car Driver Application Form Fee

  • इस ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन फीस नहीं रखी गई है।

India Post Office Staff Car Driver Send Application Form Address

भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारो को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा ,कि दिनांक 26 सितम्बर 2022 तक या इसे पहले “The Manager, Mail Motor Service, Bengaluru- 560001” के पत्ते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुचा सकते हो !

The Application Form And Attach the required documents.

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियाँ भेजी जाए, मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नही भेजनी चाहिए !

  • 10वीं पास मार्कशीट
  • जन्मतिथि प्रूफ के लिए (10th Marksheet/Birth Certificate)
  • 3 स्वयं पासपोर्ट साइज़ फोटो जो स्वयं हस्ताक्षरित फोटोग्राफ !
  • ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि।
  • जाति प्रमाण पत्र प्रतिलिपि (आरक्षित वर्ग से सम्बंधित हो तो )
  • अनुभव प्रमाण पत्र प्रतिलिपि (यदि पद सम्बंधित हो तो )
  • आधार कार्ड प्रतिलिपि
  • मूल निवास प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
  • EWS/PH/Sports होने पर सम्बंधित प्रमाण पत्र प्रतिलिपि (यदि लागु है तो )
  • भूतपूर्व सैनिक होने पर PPO व डिस्चार्ज प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
Also Read  Hq 1 STC Jabalpur Recruitment 2023 For Steno Notification Released, Offline Application Form

अन्य सामान्य शर्ते एवं निर्देश

  • आवेदन वाले लिफाफे पर “Application for the post of Driver (Direct Recruitment) at MMS Bengaluru” आवश्यक लिखें !
  • आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखें !
  • यदि एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो अलग-अलग पद के लिए अलग से आवेदन करें !
  • आवेदन फॉर्म भरते समय फॉर्म में कटिंग या आवर-राइटिंग न करें !

यह जानकारी बेरोजगारों के सूचनार्थ है, अधिक जानकरी के लिए 27 अगस्त का रोजगार समाचार पत्र में देखें

Usefull Important Links

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
Join Our Facebook PageClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here
Join Our Twitter PageClick Here
Subscribe Our Youtube ChannelClick Here

“आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी,और हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए “Govt Vacancy Alert” को जरुर विज़िट करें, और साथ ही हमारे सोशल मीडिया को जरूर फॉलो करें।” धन्यवाद !!

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q.1 पोस्ट ऑफिस स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए फॉर्म कैसे भरें ?

Ans. उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरे, सम्बंधित एड्रेस पर डाक के माध्यम से भेजें।

Q.2 पोस्ट ऑफिस स्टाफ कार ड्राइवर के लिए योग्यता क्या है ?

Ans. इसके लिए 10वीं पास, और कम-कम तीन साल का हल्का, भारी वाहन चलाने का अनुभव, लाइसेंस होना चाहिए।


Leave a Comment