WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Territorial Army Officer Recruitment 2023 | प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

Territorial Army Officer Recruitment 2023 : प्रादेशिक सेना यानि टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके अंतर्गत 18 पुरुष एवं 1 महिला पद रिक्तयों को भरने हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, प्रादेशिक सेना भर्ती 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट www.jointerritorialarmy.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।

Territorial Army Officer Recruitment 2023

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आपका भी सपना है सेना में भर्ती होने का तो आप प्रादेशिक सेना तहत देश सेवा में योगदान दे सकते है। प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2023 अधिसूचना, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी आर्टिकल में दी गई है।

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करेंयहाँ क्लिक करें
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करेंयहाँ क्लिक करें

TA Army Officer Recruitment 2023 Overview

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती 2023 के बारे में कुल पद, अंतिम तिथि , सैलरी, जॉब लोकेशन , पद का नाम, इत्यादि संक्षिप्त विवरण नीचे दी गई सारणी में है –

विभाग नामप्रादेशिक सेना
पद का नामऑफिसर
कुल पदों की संख्या19 Posts
जॉब लोकेशनAll India
बेसिक सैलरीRs. 56,100 to 1,77,500/-
आवेदन की अंतिम तिथिNovember 21, 2023
जॉब केटेगरीTA Army Bharti 2023
आधिकारिक वेबसाइटwww.jointerritorialarmy.gov.in
Join Telegram Group Click Here

Important Dates

प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2023 के बारे में आवेदन फॉर्म, एडमिट कार्ड, परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां का विवरण नीचे दी गई सारणी में है –

EventsDates
ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की तिथि 23 Octomber 2023
ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि21 November 2023
परीक्षा तिथि 3rd/ 4th December 2023

Application Fees

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क : Rs. 500/- रुपये
  • एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क : Rs. 500/- रुपये
  • आवेदन शुल्क जमा कराने का तरीका : ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

Posts Name, Vacancy Details, Eligibility Criteria

Age Limit : प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18-42 वर्ष तक होनी चाहिए, जिसके लिए आयु गणना 21.11.2023 से की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को आयु में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी.

Name Of PostsVacancyQualification
प्रादेशिक सेना अधिकारी19Graduate Degree.

TA Army Officer Salary Pay Scale

RankLevelPay MatrixMilitry Service Pay
LieutenantLevel 1056,100 – 1,77,50015500/-
CaptainLevel 10A61,300 – 1,93,90015500/-
MajorLevel 1169,400 – 2,07,20015500/-
Lt ColonelLevel 12A1,21,200 – 2,1240015500/-
ColonelLevel 13A1,30,600 – 2,15,90015500/-
BrigadierLevel 13A1,39,600 – 2,17,60015500/-

Territorial Army Recruitment 2023 Selection Process

प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2023 के लिए सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का साइकलाजिकल ऐप्टिटूड टेस्ट व पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद दस्तावेजों की जांच व मेडिकल इग्ज़ैमनैशन करवाया जाएगा। जिसमे पास होने वाले उमीदवारों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।

प्रादेशिक सेना अधिकारी आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवार को अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए निम्न दस्तावेज को आवश्यकता होगी, जो कि नीचे दी सूची में देखें –

  • 10वीं और 12वीं पास मार्कशीट
  • अन्य ग्रेजुएट डिग्री
  • आधार कार्ड
  • स्वयं की फोटो
  • हस्ताक्षर (सिग्नेचर)
  • ईमेल Id
  • मोबाइल नम्बर
प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक या फिर टेरिटोरियल आर्मी की आधिकारिक www.jointerritorialarmy.gov.in वेबसाइट विजिट करें।
  • इसके बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसमें पूछे गए बेसिक जानकारी दर्ज करें।
  • अब आपको लॉगिन करना होगा, उसके बाद आवेदन का प्रोसेस आ जाएगा, उसमें पूछे गए बेसिक जानकारी दर्ज करें।
  • अब आपको योग्यता, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, पता, ईमेल आईडी, आधार नंबर इत्यादि जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको पासपोर्ट आकार की फोटो और अपना हस्ताक्षर अपलोड कर दे।
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क 500/-रुपएजमा करना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदन फार्म को सबमिट कर दे, प्रादेशिक सेना अधिकारी आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।
Important Links

नोट : अगर आप प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाना के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Fast Update On Telegram GroupClick Here
Join Territorial Army Recruitment 2023 Apply Online Link (23.10.2023)Apply Online
Join Territorial Army Officer Notification 2023 PDFNotification PDF
Join Territorial Army Official WebsiteClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Check Other Govt. JobsGovtVacancyAlert

“आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी,और हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए “Govt Vacancy Alert” को जरुर विज़िट करें, और साथ ही हमारे सोशल मीडिया को जरूर फॉलो करें।” धन्यवाद !!

FAQ (Frequently Asked Questions)
How to apply for territorial army officer vacancy 2023 ?

Ans : territorial army officer vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हो। या आर्टिकल में लिंक दी गई है।

What is the last date to apply for territorial army officer vacancy 2023?

Ans : territorial army officer vacancy 2023 के लिए उम्मीदवार 21.11.2023 तक आवेदन कर सकता हैं।


Sharing Is Caring:

Leave a Comment