WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vidyasaarathi Scholarship 2023 : पूरे भारत के छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया यहाँ देखें

Vidyasaarathi Scholarship 2023 : हमारे भारत देश के अंदर काफी प्रतिभाशाली विद्यार्थी है, लेकिन छात्रों की प्रतिभा इस वजह से झलक नहीं पाती है, क्योंकि छात्रों को शिक्षा से वंचित कर दिया जाता है, क्योंकि किसी कारणवंश परिवार की आर्थिक व्यवस्था कमजोर होने की वजह से बच्चों को शिक्षा पूरी होने से पहले ही उनको काम-काज में लगा दिया जाता है। जिसके कारण इनकी भविष्य का विकास नहीं हो पाता है, इसका असर उनके जीवन पर पड़ता है। Vidyasaarathi Scholarship 2023 के तहत अब सभी बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी, इसे सभी विद्यार्थी अपनी शिक्षा निरंतर रख पाएंगे।

Vidyasaarathi Scholarship 2023
Vidyasaarathi Scholarship 2023

Vidyasaarathi Scholarship

Vidyasaarathi Scholarship के तहत स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिसे आर्थिक कमजोरी के कारण कोई भी अभ्यर्थी शिक्षा से वंचित नहीं रह पाएगा, इसमें छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। यदि आप विद्यासार्थी पोर्टल के माध्यम से लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार पोर्टल है क्या ? विद्यार्थी कैसे आवेदन कर सकता है, क्या पात्रता होगी, आपकी तो शिक्षा होगी उसी के मुताबिक आपको राशि मिलेगी इस पोर्टल के माध्यम से।

Vidyasaarathi Scholarship Portal क्या है

Vidyasaarathi Portal NSDL के द्वारा बनाया गया है, इस पोर्टल पर दो व्यक्ति होंगे पंजीकरण करने वाला एक अभ्यर्थी और दूसरे व्यक्ति बड़े बड़े उद्योगों को चलाने वाले और बड़े-बड़े रईस आदमी होंगे, जो कि छात्रों की उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए सहायता करने वाले हैं, इस पोर्टल पर कुछ जरूरी योग्यताएँ निर्धारित की जाएगी, उस जरूरी योग्यता के तहत छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी। यह पैसा छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में मिलेगा साफ शब्दों में कहा जाए तो इसका ज्यादा फायदा छात्रों को होने वाला है, बस यहां से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आपको कुछ जरूरी योग्यता और पात्रता पर खरा उतरतना हैं, जिसे आपको इस पोर्टल के माध्यम से स्कॉलरशिप ले सकते हैं विद्यासार्थी पोर्टल पर अब तक करीब 6461 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा चुकी है।

Vidyasaarathi Scholarship Portal : Overview

Name Of The SchemeVidyasaarathi Scholarship
Launched ByNsdl E-gov
Current Year2023
BeneficiariesStudents
ObjectiveTo Provide Scholarship
Application ModeOnline
Official Websitewww.vidyasaarathi.co.in

Vidyasaarathi Scholarship 2023 Last Date

विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 रखी गई है, इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए समय पर आवेदन कर दे।

Objective Of Vidyasaarathi Scholarship

विद्यासारथी छात्रवृत्ति पोर्टल NSDL e-gov द्वारा लॉन्च किया गया है, इसका मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। इस पोर्टल की मदद से फंड प्रदाता, उद्योग और कॉरपोरेट कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए छात्रों के लिए विभिन्न शैक्षिक वित्त योजनाएं डिजाइन करेंगे। छात्र उस योजना को खोज सकते हैं जिसके लिए वे योग्य हैं और उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल की मदद से देश की साक्षरता और रोजगार दर में वृद्धि होगी। अब देश के सभी छात्र आर्थिक बोझ के बारे में सोचे बिना अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। विद्यासारथी पोर्टल की मदद से छात्र आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

विद्या सारथी छात्रवृत्ति के प्रकार

विद्यासारथी छात्रवृत्ति किन-किन को मिलेगी, एवं क्या पात्रता होगी कितने प्रकार की होती है इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी देंगे।

  • किसी छात्र ने बीटेक के अंतर्गत अपने शैक्षणिक योग्यता की है इसके अंतर्गत जो शैक्षणिक योग्यता कर रहा है, तो उसे बायोटेक लिमिटेड छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • यदि कोई छात्र स्नातक कर रहा है तो उस छात्र को फिर स्टर्लिंग विल्सन सोलर छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • कोई छात्र आईटीआई कर रहा है तो उस पात्र को बायोटेक लिमिटेड के द्वारा छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • यदि कोई छात्र कक्षा बारहवीं कक्षा का अध्ययन कर रहा है स्टर्लिंग विल्सन सोलर छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • यदि कोई छात्र कक्षा 11वीं कक्षा का अध्ययन कर रहा है स्टर्लिंग विल्सन सोलर के नाम से छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • इसके अलावा किसी छात्र ने आईटीआई पूरी कर ली है या वर्तमान समय में आईटीआई का अध्ययन कर रहा है तो उस पात्र को स्टर्लिंग और विल्सन के तहत छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • यदि कोई छात्र डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक कर रहा है तो छात्र को स्टर्लिंग विल्सन सोलर के नाम से छात्रवृत्ति मिलेगी।

Eligibility Criteria Of Vidyasaarathi Scholarship 2023

विद्यासारथी स्कॉलरशिप के लिए क्या Eligibility Criteria रखा गया है, नीचे आप कोर्स के अनुसार देख सकते हैं :-

Courses NameEligibility Criteria
ITI DiplomaApplicant must be a permanent resident of IndiaThe annual family income of the applicant should not exceed Rs 300000 per annum family member of the candidate should not be an ACC employee applicant must have secured at least 35% in the high school examination.
Diploma The annual family income of the candidate should be Rs 300000 or lessThe applicant must be a permanent resident of IndiaApplicants family member should not be an ACC employee applicant must have secured at least 50% marks in the high school examination.
Undergraduate CoursesThe applicant must be a permanent resident of IndiaApplicant family’s annual income must not exceed Rs 300000 per annum applicant must have secured at least 50% marks in intermediate examination applicants family member should not be an ACC employee.
B.E/B.Tech CoursesApplicant must have secured at least 50% marks in diploma course or undergraduate courses applicant must be a permanent resident of IndiaApplicant’s family member should not be an ACC employee annual family income of the applicant should be Rs 3 lakh per annum or less.

Vidyasaarathi Scholarship Portal से कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल के अनुसार छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी, कोर्सेज अनुसार छात्रवृत्ति इस प्रकार दी जाएगी :-

  • यदि छात्र डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक कर रहा है तो उस छात्र को 1 वर्ष में ₹10000 जाएंगे।
  • यदि छात्र संरक्षक करना है तो उस छात्र को 1 वर्ष के भीतर 30000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • छात्र पूर्वकालिक स्नातकोत्तर के लिए तैयारी कर रहा है तो उस छात्र को 1 वर्ष के भीतर 40,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • यदि छात्र 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन कर रहा है तो उस छात्र को 1 वर्ष के भीतर ₹10000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • यदि कोई छात्र आईटी कर रहा है तो उस छात्र को 1 वर्ष के भीतर ₹15000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • यदि कोई छात्र है B.E या B.TECH कर रहा है तो उस छात्र को 1 वर्ष के भीतर ₹40000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

विद्यासारथी योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्र के लिए पात्रता

अगर आप विद्यासारथी योजना के तहत स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई पात्रता पर खरा उतरना होगा :-

  • अभ्यर्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • छात्र के परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी के पद पर नहीं होना चाहिए।
  • छात्र की गत वर्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
  • विद्यासार्थी योजना के तहत आवेदन के लिए अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है।

यदि आप यह सभी पात्रता रखते हैं, आप अपनी योग्यता के अनुसार जिस किसी भी कोर्स के लिए विद्यासार्थी स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

विद्यासारथी छात्रवृत्ति के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप विद्यासार्थी छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, तो आप निम्न दस्तावेज तैयार करके रखना होगा, उसके बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे :-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • कॉलेज फीस रसीद
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पैन कार्ड
  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट

Vidyasaarathi Scholarship के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करते हुए, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं :-

Online Scholarship portal
  • इसके बाद आपको APPLY FOR SCHOLARSHIP पर क्लिक करना है
  • अब आप मांगी गई ऐसी जानकारी फिल कर सबमिट कर दे
Vidyasaarathi Sign Up
  • अब आप इस पेज में लॉगइन होने के बाद आप निम्न योजनाओं को देख पाएंगे, अगर आप जिस भी योजना के लिए एलिजिबल है, तो उस योजना पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपना आवेदन फॉर्म भर देना है।
  • उसमें मांगी गई सभी डिटेल, और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दे।
Online Scholarship portal 2

View List Of Registered Institute

  • इसी पोर्टल पर रजिस्टर्ड संस्थाओं का नाम देख सकते हैं, जिसके तहत आपको स्कॉलरशिप मिलेगी।
vidyasaarathi scholarship scheme 3
  • इस प्रकार अपना आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर देवें।
  • और इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेवे।
Important Links
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Whatsapp ग्रुप से जुड़े
vidyasaarathi scholarship application formVidyasaarathi scholarship login
vidyasaarathi scholarship statusVidyasaarathi portal
Latest Govt Jobs UpdateBack To Home Page

Contact Details
Address – Time Tower, 1st floor, Kamla Mills Compound, Lower Parel, Mumbai 400013
Helpline Number- (022) 40904484
Email Id- [email protected]

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझा आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित सवाल हो तो आप हम से नीचे कमेंट में पूछ सकते, हम आपके सारे सवालों का जवाब जरूर देंगे।

“आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी,और हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए “Govt Vacancy Alert” को जरुर विज़िट करें, और साथ ही हमारे सोशल मीडिया को जरूर फॉलो करें।” धन्यवाद !!


Sharing Is Caring:

Leave a Comment